Uttar Pradesh Fire News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में घर में भीषण आग लगने से 3 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। घटना काकादेव थानांतर्गत (Kakadev police station) पांडू नगर इलाके (Pandu Nagar area) में रात लगभग ढाई बजे की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल व पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया। डीसीपी दिनेश त्रिपाठी (DCP Dinesh Tripathi) के अनुसार, जब आग लगी, उस समय तीनों लोग गहरी नींद में थे और बाहर नहीं निकल सके । मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: प्रधानमंत्री ने कच्छ में सेना, नौसेना और बीएसएफ संग मनाई दिवाली
मृतकों में दंपति और एक 1 अन्य
जानकारी के अनुसार, मृतकों में दपंति और एक अन्य है। पुलिस ने बताया कि पांडू नगर इलाके (Pandu Nagar area) में 48 वर्षीय संजय श्यामदासानी 45 वर्षीय पत्नी कनिका श्यामदासानी के साथ रहते थे। उनके साथ हाऊस मेड छवि चौहान भी रहते थे। अधिकारियों के अनुसार कल रात दिवाली की पूजा के बाद परिवार ने मंदिर में दीया जलाकर रखा था। देर रात जब परिवार के सभी लोग सोये थे, तब अचानक आग लग गई।
पति-पत्नी की दम घुटने से मौत
्रपुलिस ने बताया कि दीये में आग लगने के बाद घर में रखे फर्नीचर ने आग पकड़ ली और यह तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि दम घुटने की वजह से पति व पत्नी की मौत हुई है। वहीं हाऊस मेड आग में बुरी तरह झुलस गई थी। उसे रीजेंसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
दमकल विभाग का बयान
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि घर के अंदर मौजूद तीनों का अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने पति व पत्नी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इलाज के दौरान तीसरे व्यक्ति (हाउस मेड) की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपए बढ़े