Teen Dies Of Heart Attack, (आज समाज), अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक किशोर की दौड़ते-दौड़ते हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। 14 वर्षीय लड़का मोहित चौधरी (Mohit Choudhary) स्कूल में कम्पिटीशन की तैयारी कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ उसने दौड़ के 2 राउंड पूरे भी कर लिए थे, पर इसी बीच बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत  अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित सिरौली गांव का रहने वाला था। पिता की इसी साल अगस्त में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

साथी छात्रों ने कहा, दौड़ते-दौड़ते अचानक गिरा मोहित

पुलिस के अनुसार घटना अलीगढ़ जिले के छर्रा स्थित एक स्कूल की है। सात दिसंबर को स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता होनी है और उसमें हिस्सा लेने के लिए मोहित चौधरी दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था। उसके साथ दौड़ लगा रहे उसके साथी छात्रों ने बताया कि मोहित दौड़ते-दौड़ते अचानक वह जमीन पर गिर गया था और फिर वह उठा ही नहीं।

स्कूल में 7 दिसंबर को है खेलकूद प्रतियोगिता

मोहित चौधरी गांव से 5 किमी दूर रामपुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता था। प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे और मोहित को दौड़ में हिस्सा लेना था। वह इसी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार सुबह-सुबह लगभग 6 बजे गांव के ही दूसरे छात्रों के साथ मोहित पास के खेत में दौड़ लगाने चला गया।

साथ दौड़ लगा रहे छात्रों के मुताबिक मोहित ने आसानी से एक-दो चक्कर लगा लिए थे, पर कुछ देर बाद वह खेत में ही गश खाकर नीचे गिर पड़ा। देखते ही साथी छात्र भागकर उसके पहुंचे और घटना की सूचना उसके घर वालों को दी। इसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे छर्रा स्थित नर्सिंग होम ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया है कि उसकी पिता शिव कुमार की 14 अगस्त को हादसे में मौत हो हुई थी।

परिवार में मोहित व कान्हा दो भाई थे

मोहित और 12 साल का कान्हा दो भाई थे और वे दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। परिवार वालों के मुताबिक तीन दिन पहले ही वार्षिकोत्सव व खेल प्रतियोगिता का ऐलान हुआ था और तभी से मोहित ने गांव के अपने साथियों के साथ दौड़ लगानी शुरू की थी।

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal Live: पुडुचेरी में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात