Up News : यूपी में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 1000 घर, फ्रेयर देगा जीरो कास्ट ईएमआई सुविधा

0
179
Up News : यूपी में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 1000 घर, फ्रेयर देगा जीरो कास्ट ईएमआई सुविधा
Up News : यूपी में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 1000 घर, फ्रेयर देगा जीरो कास्ट ईएमआई सुविधा

Up News | अजय त्रिवेदी, लखनऊ | हरित ईर्जा की बढ़ावा देने के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में अब घरों के साथ ही छोटे व मझोले उद्योगों को भी सौर ऊर्जा से रौशन करने में मदद की जाएगी। घरों को सौर ऊर्जा से रौशन करने के लिए ज़ीरो-कॉस्‍ट ईएमआई वाले ऋण की भी सुविधा दी जाएगी।

सोलर रूफटॉप सॉल्‍यूशंस कंपनियों में से एक, फ्रेयर एनर्जी मार्च 2025 तक उत्‍तर प्रदेश में 1000 से अधिक घरों पर रूफटॉप सोलर सुविधा स्थापित करेगी।  हाल ही में फ्रेयर एनर्जी ने लखीमपुर और बहराइच जिलों में 10 गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया दिया है।

इसमें उसकी कुल स्थापित क्षमता 300 किलोवॉट से ज्‍यादा है। इसके अलावा, कंपनी ने राज्‍य में कई महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं को भी पूरा कर लिया है, जिनमें एक मेगावॉट बिजली सुभारती समूह,  इनर्शिया इंडस्ट्रीज के लिए 450 किलोवाट और बृजबासी आर्ट प्रेस के लिए 185 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं। इस समय फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में 3.4 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता के साथ घरेलू क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ा रही है।

कंपनी ने अब मार्च 2025 तक कंपनी ने 1000 घरों को सोलर एनर्जी से रौशन करने की योजना बनाई है। इससे पहले, सोलर को अपनाये जाने में बाधा बनने वालीं वित्‍तीय चुनौतियों को देखते हुए, कंपनी ने ज़ीरो-कॉस्‍ट ईएमआई लोन स्‍कीम्‍स की पेशकश की है। फ्रेयर एनर्जी की सह-संस्‍थापक एवं निदेशक राधिका चौधरी ने कहा कि 2027 तक 22000 मेगावाट की सौर बिजली परियोजनाएं स्‍थापित करने का सरकार का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य पर्यावरण के अनुकूल भविष्‍य के लिये फ्रेयर की सोच के मुताबिक है।

उन्होंने कहा कि फ्रेयर एनर्जी को नवीकरण-योग्‍य एवं संवहनीय ऊर्जा की दिशा में हो रही इस यात्रा का हिस्‍सा बनने पर गर्व है। पीएम सूर्य घर योजना और 30000 रूपये तक की अतिरिक्‍त सरकारी सब्सिडी के साथ उत्‍तर प्रदेश के निवासी 3 किलोवाट के सिस्‍टम के लिये कुल मिलाकर 98000 रूपये तक की सब्सिडी प्राप्‍त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पर्यावरण संरक्षण का मूल आधार है पेड़-पौधे : पवन शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों व अध्यापकों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं : एसपी

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में 5 शिकायतों का तत्काल निदान किया