UP News: झांसी में अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत

0
143
UP News: झांसी में अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत
UP News: झांसी में अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत
  • 44 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
  • हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई 

UP Hospital Fire News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 10 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU)  में आग लगी। वार्ड की खिड़की तोड़कर अंदर मौजूद अन्य 44 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

शॉर्ट सर्किट का सकता है कारण : डीएम

एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को घने धुएं के बीच वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकालते देखा गया। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश कुमार ने बताया, वार्ड में मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, आग रात करीब 10.35 बजे लगी। उन्होंने बताया कि 44 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बच्चों के वार्ड की दो इकाइयों में से एक में आग लगने की संभावना है, जो शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। डीएम के मुताबिक अधिकतर बच्चों को बचा लिया गया है।

एनआईसीयू में मौजूद थे कुल 54 बच्चे

अविनाश कुमार के मुताबिक एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में मौजूद बच्चों को बचा लिया गया, साथ ही अंदर के हिस्से में मौजूद कुछ बच्चों को भी बचा लिया गया। उन्होंने कहा, शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई। डीएम ने कहा, हमने आग के कारणों की जांच के लिए एक समिति बनाई है। जब घटना हुई उस समय एनआईसीयू कुल 54 बच्चे भर्ती थे।

सात बच्चों की पहचान हुई : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मारे गए 10 बच्चों में से सात की पहचान हो गई है। मेडिकल कॉलेज के बाहर की तस्वीरों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। प्रभावित वार्ड के अंदर कई जले हुए मेडिकल उपकरण देखे गए।

यह भी पढ़ें : Kalka News: कालका विधानसभा से हम मिटाकर रहेंगे अवैध खनन, नशा: शक्ति रानी