Elderly Abid Husain Harassment Case, (आज समाज), मेरठ, (उत्तर प्रदेश): बुढ़ापे की लाठी कहे जाने वाले बच्चों की बुजुर्गों के प्रति बेरहमी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल जाती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। यहां बहू व बेटे की शिकायत लेकर एसएसपी आफिस पहुंचे एक बुजुर्ग की दास्तां सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया।
दस्तखत करने पर कांप उठे बुजुर्ग के हाथ
एसएसपी आफिस पहुंचे 94 वर्षीय आबिद हुसैन नाम के बुजुर्ग के हाथ में एक कागज का टुकड़ा था, जिसमें उसने शिकायत लिखी थी। पुलिसकर्मी बुजुर्ग को एसएसपी विपिन ताडा के पास ले गए। जब शिकायती पत्र पर बुजुर्ग को दस्तखत करने को कहा गया तो उसके हाथ कांपने लगे और उसने एसएसपी से गुहार लगाई कि हुजूर बस मुझे न्याय चाहिए। एसएसपी ने बुजुर्ग की बात सुनी और फिर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बुजुर्ग ने शिकायत में लिखीं ये बातें
- बहु-बेटे ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।
- बेटा मेरा ख्याल नहीं रखता है।
- मेरे पास जो सहारा है, वह भी छीन लिया है।
- मेरे पास रखे 4 लाख रुपए बहु-बेटे ने छीन लिए।
- दोनों ने पैसे छीनने के लिए मेरे से मारपीट भी की।
- बेटा खर्च के लिए मुझे पैसा नहीं देता।
- दिल्ली में मेरा मकान है, उससे हर माह किराया आता है।
- बहु-बेटे ने किराए के बकाया 33 लाख रुपए भी हड़प लिए