UP Meerut News: पाकिस्तान से बहन मेरठ आकर अब भाई से मांग रही पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सा

0
269
UP Meerut News
भाई आसिम बैग।

Aaj Samaj (आज समाज), UP Meerut News, नई दिल्ली: पाकिस्तान से इस बार प्रेमिका अपने प्यार की खातिर भारत नहीं पहुंची है बल्कि एक बहन भाई से अपना प्रॉपर्टी का हिस्सा मांगने भारत आई है। उजमा नाम की महिला उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंची है और वह अपने भाई आसिम बैग से पुश्तैनी संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही है। आरोप है कि भाई ने हिस्सा देने से जब इनकार कर दिया तो उसने हंगामा कर दिया। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है और आसिम लिसाड़ी गेट के श्यामनगर का रहने वाला है।

  • इनकार करने पर भाई को दी जान से मारने की धमकी
  • मकान को बेचकर हिस्सा मांग रही उजमा : आसिम

2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई थी उजमा की शादी

आसिम के अनुसार, उजमा की शादी 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई थी। तब से वह पाकिस्तान में रह रही है। आसिम ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे उजमा आसिम के घर पहुंची और निजी मकान पर अपनी हिस्सेदारी बताकर उसने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। आसिम का आरोप है कि उसकी बहन प्रॉपर्टी में हिस्सा न देने पर उसे जान से मारने और बच्चों को उठवाने की धमकी दे रही है, जिससे वह दहशत में है। पुलिस ने दोनों पक्षों को गुरुवार को थाने बुलाया और समझाया। मामले के समाधान के लिए पंचायत भी बुलाई लेकिन कोई बात नहीं बनी। गौरतलब है कि इससे पहले अपने प्रेम की खातिर पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आई थी और इस पर काफी चर्चा हुई थी।

मैंने अपनी मेहनत से बनाया है मकान: आसिम

आसिम का कहना है कि उसने अपनी मेहनत से मकान बनाया है जो उसकी पत्नी के नाम है। उसका आरोप है कि उसकी बहन ने कहा है कि मकान को बेचकर उसको हिस्सा चाहिए। आसिम ने बताया कि वह 12 भाई बहन थे, लेकिन एक का इंतकाल हो गया है। अब आठ बहनें और तीन भाई हैं। आसिम के अनुसार पिता के जीते जी 2008 और 2009 में सभी में बंटवारा हो चुका था। मेरठ पुलिस अधीक्षक (शहर) पीयूष सिंह ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

22 साल पहले हुई थी महिला की शादी

उजमा पुत्री कासिम की शादी 22 साल पहले पाकिस्तान के रावल पिंडी स्थित सदर बाजार निवासी तनवीर से हुई थी। शादी के बाद उजमा पाकिस्तान चली गई। महिला के चार बच्चे हैं और पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है। कासिम का एक बेटा आसिम है और बेटी शबनूर है जो देहली गेट स्थित हुसैनाबाद में रहती है। उजमा आठ नवंबर को भारत आकर पहले शबनूर के घर पहुंची थी। उसके बाद वह मंगलवार को मेरठ पहुंची।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook