UP Legislative Assembly: लखनऊ में मूसलाधार बारिश, विधानसभा परिसर में घुसा पानी

0
142
UP Legislative Assembly लखनऊ aमें मूसलाधार बारिश, विधानसभा परिसर में घुसा पानी
UP Legislative Assembly : लखनऊ aमें मूसलाधार बारिश, विधानसभा परिसर में घुसा पानी

UP Legislative Assembly Waterlogged, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में आज मूसलाधार बारिश हो रही है। लखनऊ में  इतनी बारिश हुई है कि विधानसभा परिसर के अंदर पानी भर गया है। इस दौरान सदन के कर्माचरी और विधानमंडल के सदस्यों का आना-जाना भी अंदर मुश्किल हो गया। भारी बारिश के कारण लखनऊ नगर निगम की छत से भी पानी टपकने लगा था।

विधानसभा में भरे पानी के वीडियो सामने आए

प्रदेश विधानसभा में भरे पानी के कई वीडियो सामने आए हैं। विधानसभा परिसर में प्रवेश करती गाड़ियां पानी से गुजरती दिख रही हैं। गौरतलब है कि इन दिनों यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। वहीं, परिसर में पानी भर जाने से विधायकों और कर्मचारियों को निकलने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के अन्य इलाकों मेें भी जलभराव

भारी बारिश से लखनऊ के अलावा शहर में अन्य कई जगहों पर जलभराव हुआ है। इसके पहले मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।