UP Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर के एक गांव में आग का कहर, 40 झोपड़ियां खाक, 2 मासूमों सहित 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे

0
412
UP Kushinagar News
यूपी के कुशीनगर के एक गांव आग का कहर, 40 घर खाक, 2 मासूमों सहित 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे।

UP Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बाजूपट्टी गांव में आग ने कहर बरपाया है। बाजूपट्टी गांव जटहां बाजार थानांतर्गत आता है। आज दोपहर में खाना बनाते समय आग लगने से 40 झोपड़ियां खाक हो गईं और इस दौरान 55 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर राजभर सहित दो मासूम बच्चियां जिंदा जल गई। हादसे की शिकार हुई बच्चियों में एक दो वर्षीय सोहानी और दूसरी चार वर्षीय शीतल है। करीब एक घंटा तक अफरा-तफरी मची रही।

पछुआ हवा के चलते तेजी से फैली आग

पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैल गई थी। दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिन में करीब एक बजे महेश चौहान के घर में खाना बनाते समय आग लगी थी। तेज हवा के कारण चंद मिनटों में आग इतनी विकराल हो गई कि अगल बगल की झोपड़ियों को कुछ ही समय में इसने अपनी चपेट में ले लिया। लोग अपने आप को बचाते हुए बाहर निकले। सामान निकालते समय ठाकुर राजभर की घिरने से जलकर मौत हुई।

राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा

सोहानी नागेंद्र चौहान की और शीतल सुरेंद्र की बेटी थी। उनकी भी आग में घिर जाने के कारण मौत हो गई। कोई अपना सामान निकाल नहीं पाया। अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी कम पड़ी तो दूसरी मंगाई गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। सदर विधायक मनीष जायसवाल भी मौके पर पहुंचकर घटना की ं जानकारी ली। राजस्व विभाग क्षति का आकलन कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Sudan Indians Stranded: सूडान में सेना और पैरामिलिट्री में जारी जंग के बीच फंसे कर्नाटक के 31 आदिवासी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE