UP Kanpur IIT News: मीट को संबोधित करते वैज्ञानिक को आया हार्ट अटैक, मौत

0
166
UP Kanpur IIT News
कानपुर आईआईटी के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर। (फाइल फोटो)

Aaj Samaj (आज समाज), UP Kanpur IIT News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर आईआईटी के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर को एल्युमिनाई मीट को संबोधित करते हुए हार्ट अटैक आ गया और इससे उनका निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। शुक्रवार को आईआईटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रो. समीर बोलते-बोलते मंच पर गिर पड़े। लोगों को लगा कि वह भावुक हुए हैं, इसलिए बैठ गए हैं। जब प्रो. समीर थोड़ी देर तक वह नहीं उठे तो लोगों ने भागकर उन्हें उठाया। उसके बाद उन्हें हैलट के कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डीन आफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे प्रो.समीर

प्रो.समीर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर होने के साथ ही डीन आफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी प्रद्यन्या और बेटा प्रवाह है। बताया जा रहा है कि उनका प्रवाहविदेश में है। उसे जानकारी दे दी गई है और उसके लौटने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

1971 में एमपी के जबलपुर हुआ था जन्म

10 नवंबर 1971 को एमपी के जबलपुर में जन्मे प्रो. समीर ने साल 2000 में आईआईटी कानपुर से बीटेक और साल 2004 में जर्मनी से पीएचडी किया था। साल 2004 में उन्होंने आईआईटी कानपुर में में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन किया था। इसके बाद साल 2009 में एसोसिएट प्रोफेसर, 2014 से प्रोफेसर बने। 2020 में प्रो. समीर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष बने और साल 2023 में उनको डीन आॅफ स्टूडेंट अफेयर पद की जिम्मेदारी भी दी गई।

पहले हुई थी कोलेस्ट्राल की दिक्कत

प्रो. समीरको जिस वक्त अटैक पड़ा उस वक्त वह सेहत से जुड़े विषयों पर चर्चा कर रहे थे और सभी को सबसे पहले सेहत का ध्यान रखने के लिए कह रहे थे। तभी अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने लगी वहां मौजूद लोगो को लगा की वो भावुक हो थे है पर अचानक ही वो स्टेज पर गिर गए जिससे वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है उन्हें पूर्व में कोलेस्ट्राल की दिक्कत हुई थी जिसके लिए वो दवाइयां भी ले रहे थे। उनकी अचानक हुए निधन से सभी सभी स्तब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook