Aaj Samaj (आज समाज), UP Jhansi Accident, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित बड़ागांव थानांतर्गत पारीछा ओवर ब्रिज पर शुक्रवार देर रात बारात लेकर जा रही दूल्हे की कार को तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण में कार में आग लग गई। कार सवार दूल्हे, उसके 7 वर्षीय भतीजे समेत 4 बारातियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
टक्कर के बाद सभी बाराती कार के अंदर फंस गए
मृतकों में एरच थाने के बिलाटी गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में आकाश समेत उसका भाई भतीजा ईशु (7) व आशीष (20) समेत अन्य परिजन सवार थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची, पीछे से आ रहे डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद सभी बाराती कार के अंदर फंस गए।
मृतकों में कार चालक भी शामिल
दूल्हे की कार से कुछ दूर पर उनके अन्य परिजन भी थे। जब तक वह पहुंचे कार आग की लपटों में घिर गई थी। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह आग बुझा कर अंदर से लोगों को निकाला। तब तक आकाश उसके भाई ईशू, आशीष समेत कार ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।
यह भी पढ़ें:
- UP Sitapur Crime: युवक ने की मां-पत्नी व तीन बच्चों की हत्या, फिर किया सुसाइड
- Strong Thunderstorm In Delhi: दिल्ली में तेज आंधी ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत
- Kejriwal Contional Bail: केजरीवाल जेल से बाहर आए, नहीं जा पाएंगे सीएम कार्यालय और सचिवालय
Connect With Us : Twitter Facebook