UP Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर

0
177
UP Jaunpur News
इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ट्रक से टकराई कार ।

Aaj Samaj (आज समाज), UP Jaunpur News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर बताई गई है। जौनपुर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अलसुबह करीब तीन बजे ट्रक और कार के जोरदार टक्कर के कारण हादसा हुआ। सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी हताहत बिहार के सीतामढ़ी के

ुपुलिस के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुए लोग आर्टिका कार में सवार थे। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सभी मृतक और घायल बिहार के सीतामढ़ी जिले के बताए जा रहे हैं और वे प्रयागराज आ रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि कार आजमगढ़ की ओर से आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.