- प्रदेश की जेलों में लाया गया त्रिवेणी संगम का पवित्र जल
Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज) लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान राज्य की जेलों में बंद कैदियों को भी स्नान करने का मौका दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश की 75 जेलों में बंद करीब 90 हजार कैदियों को महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने का मौका दिया गया।
सामान्य पानी में मिलाकर छोटे टैंकों में डाला गया पानी
अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी संगम का कुछ पवित्र जल लखनऊ, अयोध्या और अलीगढ़ के विभिन्न शहरों में स्थित जेलों में पहुंचाया और उसके बाद इस पानी को सामान्य पानी में मिलाकर छोटे टैंकों में संग्रहित किया गया, जिससे कैदियों को जेल में ही पवित्र स्नान करने व प्रार्थना करने का मौका मिला।
कैदियों को स्नान करवाने वाला यूपी पहला राज्य
उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि यूपी पहला राज्य है जहां जेल विभाग ने कैदियों के लिए पवित्र जल लाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि बाहर के लोग तो कभी भी प्रयागराज जा सकते हैं, लेकिन जो लोग अपनी आस्था के बावजूद जेल में बंद हैं, उनकी मजबूरी है कि वे चारदीवारी से बाहर नहीं निकल सकते।
कैदियों ने खुद किया था अनुरोध : दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान ने कहा, हमारे जेल के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से, प्रदेश के लगभग 90 हजार कैदी त्रिवेणी संगम के जल से स्नान कर पाए। उन्होंने बताया कि कैदियों ने खुद इस आयोजन के लिए अनुरोध किया ताकि वे डुबकी लगाकर सनातन के ‘पूर्ण भागीदार’ बन सकें।
राज्य सरकार के निर्देश पर किया गया आयोजन
अलीगढ़ जेल से प्राप्त तस्वीरों में कैदियों को पवित्र जल से भरी मटकी ले जाते हुए दिखाया गया है। अलीगढ़ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर स्नान पर्व का आयोजन किया गया था और विभिन्न धर्मों के कैदी भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया, यहां तक कि मुस्लिम कैदी भी स्नान पर्व में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
26 फरवरी को होगा महाकुंभ का समापन
अयोध्या में जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने कहा कि जेल में बंद करीब 757 कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए जल से स्नान किया। उन्होंने बताया कि बिना किसी मतभेद के सभी ने अपने मन को शुद्ध करने के इरादे से स्नान किया। इस बीच प्रयागराज में, हजारों श्रद्धालु सुबह-सुबह गंगा और यमुना के संगम, त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और कुछ दिनों बाद 26 फरवरी को समाप्त होगा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 57 करोड़ पार