UP is also in the grip of pollution, CM Yogi Adityanath will meet with Chief Secretary: यूपी भी प्रदूषण की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य सचिव सहित करेंगे बैठक

0
252

 लखनऊ। एक ओर दिल्ली प्रदूषण की वजह से गैस चेंबर में तबदील हो गई है। लगातार वहां प्रदूषण बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब दिल्ली के बाद यूपी भी इसी राह पर चल पड़ा है। यूपी के प्रदूषण की स्थिति पर शुक्रवार को सीएम योगी ने बैठक बुलाई है। यह बैठक रात आठ बजे शुरू होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव पर्यावरण समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी अफसरों से बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए सुझाव लेंगे। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को पराली जलाने से संबंधित निर्देश जारी करेंगे। दिवाली के बाद यूपी की हवा जहरीली हो गई है। सुबह से लेकर शाम तक धुंध से स्थिति विकट हो गई है। चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही भी सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाकर वाहनों को नियंत्रित करते नजर आए। वैज्ञानिकों व चिकित्सकों ने भी प्रदूषण की बदहाल स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी है। बच्चों व बुजुर्गों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। देश के 101 शहरों में यूपी के आठ शहरों की हवा खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। यहां पर एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम के पार रिकार्ड किया गया। सबसे ज्यादा प्रदूषण गाजियाबाद में रहा। यहां पर एक्यूआई खतरनाक स्थिति में (482 माइक्रोग्राम) में था। इसके अलावा बागपत (442), बुलंदशहर (453), हापुड़ (477), कानपुर (432), मेरठ (459) व नोएडा (452) में भी हवा खतरनाक हो चुकी है।