Aaj Samaj (आज समाज), UP Hot Weather, लखनऊ: उत्तर प्रदेश भी भयकर गर्मी से बेहाल है और राज्य में बुधवार को प्रचंड गर्मी और लू ने 51 लोगों की जान ले ली। अकेले बुंदेलखंड में भीषण गर्मी से संबंधित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई। इनमें महोबा में सबसे ज्यादा आठ लोग मारे गए। इसके अलावा हमीरपुर में सात, चित्रकूट में छह, फतेहपुर में पांच, बांदा में तीन और जालौन में दो व्यक्ति की मौत हो गई। गर्मी की चपेट में आने से मारे गए ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
प्रयागराज के बाद कानपुर दूसरा सबसे गर्म शहर
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बुधवार को भीषण लू की चपेट में रहे। जिन इलाकों में लू नहीं रही, वहां चल रही गर्म हवा लू का अहसास करा रही थी। अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा। जबिक रात का पारा भी 6 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। पिछले कल प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं कानपुर 48.4 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले छह जून 1979 को प्रयागराज में 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा रिकार्ड हुआ था। पुराने लखनऊ और कुछ जगहों पर बुधवार को बूंदाबादी हुई, पर इससे राहत नहीं मिली।
इन जगहों पर हुई इतनी मौतें
राज्य के बहराइच में लू से नानपारा व कैसरगंज तहसील क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गई। इसी तरह प्रयागराज में एक दरोगा सहित 4 लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में मेरठ के एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई। बलिया में एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा वाराणसी में छह, मिजार्पुर में तीन, आजमगढ़, जौनपुर और सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आशंका है कि इन सभी लोगों की लू लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी।
आज से तापमान में गिरावट का अनुमान
मौसम विभाग ने आज से तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने से लखनऊ मे ंआज बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:
- Monsoon News: केरल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में आज दस्तक दे सकता है दक्षिण पश्चिम मानसून
- Delhi Heatwave: दिल्ली में टूटा 79 वर्षों का रिकॉर्ड, पारा 52 पार, पानी के लिए हाहाकार, आज हल्की बारिश और आंधी के आसार
- PM Modi 29 May Rally: पश्चिम बंगाल के मथुरापुर व ओडिशा के मयूरभंज, बालासोर और केेंद्रापाड़ा में गरजे प्रधानमंत्री मोदी