UP government declares, 25 lakh compensation to family after Unnao rape victim’s death, also a house under Pradhan Mantri Awas Yojana:यूपी सरकार का एलान, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को 25 लाख का मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर भी

0
325

नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता आखिरी दम तक लड़ती रही और शुक्रवार की रात मौत से हार गई। वह भले ही मर गई लेकिन अपने पीछे लोगों को झकझोर गई। उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। हालांकि आज उन्नाव पीड़िता के घर सभी पार्टियों के बड़े नेता पहुंचे। यूपी सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद परिवार को मुआवजे का एलान किया है। अपना नाकारापन छुपाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने 25 लाख रुपये की सहायता राशि उन्नाव पीड़िता के परिवार को देने की घोषणा की। गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के उसके बलात्कार के आरोपियों सहित पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया था। समाचार एजेंसी के अनुसार राज्य मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को वित्तीय मदद के तौर पर 25 लाख रुपये का चेक जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिया जाएगा। परिवार की मांग के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर भी मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि जब साक्षी महाराज उन्नाव पीड़िता के घर पहुंचे तो उनका विरोध हुआ और नारेबाजी की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नेताओं का घेराव किया।