UP government cancels officers’ holidays before Ayodhya verdict: अयोध्या फैसले से पहले यूपी सरकार ने अफसरों की छुट्टियां रद्द

0
277

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर अंतिम दिन की सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में लगातार चालिस दिन से इस केस में सुनवाई हो रही है। आज सीजेआई रंजन गोगई ने स्पष्ट कर दिया कि इसके बाद सुनवाई नहीं होगी। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने में समय लगेगा लेकिन यूपी सरकार ने अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं। यूपी सरकार ने फील्ड में तैनात सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी को मुख्यालय में बने रहने के आदेश दिए गए हैं। यूपी में किसी भी परिस्थति से निपटने के लिए सरकारी अफसरों को छुट्टियां पर जाने से मना कर दिया गया है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन से कहा कि एक घंटा उन्हें मिलेगा और एक घंटा मुस्लिम पक्ष के वकील को दिया जाएगा। भोजनावकाश के बाद की सुनवाई में 45-45 मिनट शेष पांच पक्षों को दिए जाएंगे। भोजनावकाश के बाद तीन घंटे यानी पांच बजे तक सुनवाई होगी। जस्टिस गोगोई ने कहा कि ये तीन घंटे का समय पक्षकार आपस में बांट लें। इससे ज्यादा उन्हें नहीं सुना जाएगा। इस प्रकार सुनवाई के बाद अदालत बुधवार को फैसला सुरक्षित रख सकती है।