लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले का हल करते हुए कहा था कि विवादित जमीन हिंदूपक्षकारों को दी जाए और पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्षकारों को राज्य सरकार मुहैया कराए। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन देने के फैसले हुआ। आज पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा संसद में की। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने का ऐलान कर दिया। संसद मे ंकेंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम मोदी ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यह पूरी तरह से मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वतंत्र होगा।