UP Fire News: नोएडा में श्री बांके बिहारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
109
UP Fire News: नोएडा में श्री बांके बिहारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
UP Fire News: नोएडा में श्री बांके बिहारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Noida Chemical Factory Fire, (आज समाज), नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज तड़के आग लग गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 3.25 बजे श्री बांके बिहारी एरोमेटिक्स नामक केमिकल प्लांट में लगी। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आग लगने की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें : Manipur News: कांगपोकपी जिले में नगा महिला पर हमले के बाद तनाव, कर्फ्यू लागू

दमकल की 32 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस की टीम दमकल विभाग की 32 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप

पुलिस कमिश्नरेट ने एक्स पर पोस्ट के साथ आग की घटना का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज अलसुबह लगभग 3 बजकर 25 मिनट पर नोएडा पुलिस को बादलपुर पुलिस स्टेशन (Badalpur Police Station) के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत दुजाना रोड के गांव में स्थित रासायनिक संयंत्र श्री बांके बिहारी एरोमेटिक्स (Shri Banke Bihari Aromatics) में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि घटना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की सभी 32 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नोएडा एक्सटेंशन में बंद अपार्टमेंट में लग गई थी  आग

नोएडा एक्सटेंशन में एक रिहायशी टावर की दूसरी मंजिल पर एक बंद अपार्टमेंट में गुरुवार को आग लग गई थी और यह तीसरी मंजिल की बालकनी तक फैल गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर है। तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें : ISRO ने आज किया स्पाडेक्स का सफल ट्रायल, दो बार टल गया था मिशन