Fire In UP Police Station, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में हयात नगर पुलिस स्टेशन में आग लगने से कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार घटना शनिवार रात की है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP Massive Fire: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 वाहन खाक

पीलीभीत में सर्राफा मार्केट में लग गई थी आग

पुलिस के अनुसार आग की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया। इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सर्राफा मार्केट में एक शोरूम में भीषण आग लग गई थी।

ये भी पढ़ें : UP Fire News: नोएडा में श्री बांके बिहारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हजरतगंज : सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग

हजरतगंज में सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में 27 मार्च को आग लग गई थी। इससे पार्क किए गए वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा था। आग में सात दोपहिया और चार चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। दमकलकर्मी एक घंटे के अभियान के बाद 10 अन्य वाहनों को बचा सके थे। 21 मार्च को लखनऊ में आईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित एक गिफ्ट शॉप में आग लग गई।

ये भी पढ़ें : Los Angeles Wildfire Updates: हजारों घर नष्ट,अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत