Massive Fire In Tent House Prayagraj, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड के पास एक टेंट हाउस के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। गोदाम में लकड़ियां व टेंट का सामान रखा था।

ये भी पढ़ें : UP Fire News: संभल के हयात नगर थाने में भीषण आग, कई वाहन हुए खाक

घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं

अधिकारियों के मुताबिक, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से ऊंची लपटें और आसमान में धुएं के गुबार दिख रहे हैं। आग इतनी भयंकर है कि आसपास के लोगों में मंजर देखकर हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें : UP Fire News: नोएडा में श्री बांके बिहारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

अधिकारियों ने बताया है कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया है कि हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ के लिए टेंट लगाने का सामान सप्लाई करने वाली एक कंपनी के गोदाम में आग लगी है।

दमकल की छह गाड़ियां मौके पर

अधिकारी ने बताया कि आग को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर अपने काम में जुटी हैं। अन्य इलाकों से भी पानी की गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं। लगातार आग बुझाने का काम किया जा रहा है। घटनास्थल के पास मौजूद एक अन्य गोदाम के कर्मियों ने दावा किया है कि सिलेंडर फटने की आवाज सुनी गई थी।

ये भी पढ़ें : UP Massive Fire: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, 200 वाहन खाक