ट्विटर को लगातार सरकार की ओर से नियमों को पालन करनेकी चेतावनी दी जा रही थी। नए आईटी नियमों के पालन नहीं करने पर ट्विटर पर कार्रवाई करने की भी बात केंद्र सरकार पहले ही कह र ही थी लेकिन ट्विटर की ओर से नियमों का पालन पूरी तरह नहीं किया गया । भारत ने अब ट्विटर पर नए आईटी नियमों का पालन न करने को लेकर कार्रवाई की गई है। अब ट्विटर से भारतीय आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत मिली कानूनी कार्रवाई से छूट को खत्म कर दी गई। अब चूंकि ट्विटर से कानूनी संरक्षण समाप्त हो गया तो फेक समाचार के संबंध में ट्विटर पर सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 26 मई से ट्विटर को मिली कानूनी छूट खत्म हो चुकी है। सरकार की ओर से पहले ही चेतावनी दी गई थी आईटी नियमों का पालन नहीं किया तो उसे आईटी कानून के तहत दायित्व से जो छूट मिली है। वह वापस ले ली जाएगी। इसके साथ ही उसे आईटी कानून और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।