• नईम का साथी फरार, उस पर भी 50,000 रुपए ईनाम

Uttar Pradesh Meerut Breaking, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट थानांतर्गत एक अपराधी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी नईम उर्फ जमील ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार को एक साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों के सिर पर चोट के निशान थे और ऐसी संभावना है कि रंजिश के चलते यह अपराध किया गया हो। अधिकारियों ने बताया कि नईम पर 50,000 रुपए का ईनाम घोषित था।

पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से चलाई  गोली

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नईम ने परिवार के जिन लोगों की हत्या की थी उनमें उसका सौतेला भाई, सौतेले भाई की पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चौकी समर गार्डन क्षेत्र की  मदीना कॉलोनी फेज-2 में नईम के साथ मुठभेड़ हुई। आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सिर पर धारदार हथियार से वार कर की थी हत्याएं

एसएसपी टाडा ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाने में हमें सूचना मिली कि एक घर में पांच शव बरामद हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने बताया कि घर को बाहर से बंद कर दिया गया था। घर के अंदर एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव पड़े थे, ऐसा लग रहा था कि उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था।

दिल्ली-महाराष्ट्र में भी हत्या के मामलों में था वांछित

पुलिस ने बताया कि आरोपी नईम दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या के मामलों में भी वांछित था। लिसाड़ी गेट इलाके में वह नाम बदलकर रह रहा था। नईम का साथी फरार है और उस पर भी 50,000 रुपए का ईनाम घोषित है।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत का ट्रायल रन