• सहारनपुर जिले में डकैती के मामले में वांछित था अरशद

Shamli Encounter, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए हैं और गोलीबारी में एक इंस्पेक्टर घायल भी हो गया है। पुलिस के अनुसार जिले के झिंझाना इलाके में एनकाउंटर हुआ।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नौवें दिन त्रिवेणी संगम पर 1.597 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी

घायल इंस्पेक्टर सुनील गुरुग्राम के मेदांता रेफर

एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं। उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम (Superintendent of Police Ram Sevak Gautam) ने बताया कि बदमाशों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और विस्तृत विवरण का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नौवें दिन त्रिवेणी संगम पर 1.597 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी

तीन बदमाशों की पहचान- मंजीत, अरशद व सतीश

यूपी एसटीएफ ने बताया कि मारे गए बदमाशों की पहचान मंजीत, अरशद व सतीश के रूप में हुई। चौथे का सही पता नहीं चल सका है। चारों बदमाशा ‘मुस्तफा कग्गा’ गिरोह (Mustapha Kagga gang) के सदस्य थे। अरशद सहारनपुर जिले के बेहट थाने से डकैती के एक मामले में वांछित था पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक अरशद ने कई अन्य अपराध भी किए हैं, क्योंकि उसके खिलाफ डकैती के अलाव हत्या के मामले भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: नारायणपुर जिले में ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में 14 नक्सली मार गिराए