UP Election 2022 Varun Gandhi Tweet
आज समाज डिजिटल, पीलीभीत
देश में ओमीक्रॉन के मामले को बढ़ते देखते हुए उत्तरप्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने और दिन में बड़ी बड़ी चुनावी रैलियों पर बीजेपी वरुण गाँधी ने सवाल उठाये हैं वरुण ने साफ कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, ये जनमानस की समझ से बाहर है। (UP Election 2022 Varun Gandhi Tweet) उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से ये तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन को फैलने से रोकना है, चुनावी शक्ति प्रदर्शन करना नहीं।
रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।
उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 27, 2021
पहले भी अपनी सरकार को घेर चुके
कुछ दिन पहले भी वरुण ने अपनी सरकार को सवालों के घेरा में लाए थे। (UP Election 2022 Varun Gandhi Tweet) वरुण ने मुख्यमंत्री योगी को संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर घेरा था। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर कहा था कि आपने संविदा कर्मियों को उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन इसके ढाई माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Also Read : 25000 Reward Accused Arrested झज्जर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 25000 का इनामी आरोपी किया गिरफ्तार