Up Election 2022 Update : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। (Up Election 2022 Update) इस समय पूरा देश इस माहौल में रमा हुआ है। यदि बात करें उत्तर प्रदेश की तो विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। पहले चरण की 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें सबसे अधिक मथुरा और मुजफ्फरनगर सीट से 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं। आगरा कैंट, बाह, गौतमबुद्धनगर की दादरी और गाजियाबाद नगर सीट से 14-14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इगलास सीट पर केवल पांच उम्मीदवार
सबसे कम अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट से 5, बागपत के बड़ौत और मथुरा के बलदेव सीट से 6-6 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में पहले चरण के मतदान में किसी भी विधानसभा सीट पर डबल बैलेट यूनिट की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस सीट पर 16 या उससे अधिक प्रत्याशी होते हैं, वहां डबल यूनिट की आवश्यकता होती है।(Up Election 2022 Update)
दूसरे चरण के लिए 412 और तीसरे के लिए 42 नामांकन
दूसरे चरण के लिए अब तक 412 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जबकि तीसरे चरण के लिए 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। दूसरे चरण में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।(Up Election 2022 Update) इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है। यहां एक फरवरी तक नामांकन होगा।
चौथे चरण की अधिसूचना जारी, 14 नामांकन
चौथे चरण के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा। पहले दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें लखनऊ में कैंट और बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से 1-1 उम्मीदवार, रायबरेली जिले की सरेनी सीट से 5, उन्नाव में 3, लखीमपुर में 3 और फतेहपुर में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।