UP DGP and Chief Secretary meeting Chief Justice Ranjan Gogai before verdict in Ayodhya case: अयोध्या मामले में फैसले से पहले मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगई की यूपी डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक

0
251

नई दिल्ली। दशकों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का हल जल्द ही निकलने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में लगातार चली सुनवाई के बाद अब इस मामले में फैसले का इंतजार हो रहा है। जैसे-जैसे फैसले की घड़ी पास आ रही है वैसे-वैसे हलचल बढ़ती नजर आ रही है। अयोध्या फैसले के आलोक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से शुक्रवार को मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अगले हफ्ते फैसला आ सकता है। जिसे देखते हुए यह बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से बात की है और वह अपने चैंबर में उनसे मुलाकात करेंगे। अयोध्या मामले पर फैसले के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई और यूपी के मुख्य सचिव आज मुलाकात है। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। अयोध्या फैसले से पहले वे सीजेआई रंजन गोगोई से मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 17 तारीख को इस मसले पर फैसला आ सकता है। बता दें कि इस दिन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगई उस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बता दें कि चालीस दिन लगातार सुनवाई होने के बाद 16 अक्टूबर को इस मसले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस संबंध में कल गृहमंत्रालय ने भी एडवायजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और खासतौर पर अयोध्या में सुरक्षा तैनाती के लिए अर्द्धसैनिक बलों के 4,000 जवानों को भेजा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक आम परामर्श जारी किया गया है।