UP Crime: अयोध्या जिले में राम मंदिर की सफाईकर्मी से गैंगरेप, 8 आरोपी गिरफ्तार

0
303
UP Crime अयोध्या जिले में राम मंदिर की सफाईकर्मी से गैंगरेप, आठ आरोपी गिरफ्तार
UP Crime : अयोध्या जिले में राम मंदिर की सफाईकर्मी से गैंगरेप, आठ आरोपी गिरफ्तार

UP Ayodhya District Crime News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां जिले के रौनाही थानांतर्गत रहने वाली एक छात्रा से तीन दरिंदों ने एक पखवाड़े तक दुष्कर्म किया। अलग-अलग होटलों में ले जाकर लड़की को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पखवारे तक होटलों में ले जाकर किया गैंगरेप

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा से तीन युवकों ने पखवारे भर तक अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके पांच अन्य दोस्तों ने भी उससे छेड़छाड़ की। छात्रा की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पीड़िता

पीड़िता छात्रा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया कि वह एक कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और राम जन्मभूमि मंदिर में सफाई कर्मी भी है। उसने बताया है कि वह सहादतगंज निवासी वंश चौधरी नाम के युवक को बीते 4 वर्ष से जानती है।

पीड़िता ने बतया कि 16 अगस्त को वंश चौधरी उसके दोस्त विनय और शारिक घूमाने के बहाने उसे अंगूरी बाग स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए और वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वे लोग उसे बनवीरपुर स्थित एक गैराज में लेकर गए, जहां वंश चौधरी ने फिर लड़की से दुष्कर्म किया और उसके दोस्त शिवा ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की।

कार में रास्ते में भी छेड़छाड़, गाड़ी डिवाइडर टकराई

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक 18 अगस्त की सुबह करीब ग्यारह बते विनय ने उसे देवकाली बाईपास के पास छोड़ दिया। इसके बाद 22 और 23 अगस्त की रात को वंश चौधरी व विनय ने उसी बनवीरपुर स्थित गैराज में उसके साथ दुष्कर्म किया। 25 अगस्त की सुबह लगभग चार बजे वंश चौधरी, उदित, सत्यम और दो अज्ञात लोग उसे रामजन्मभूमि ले जाने के बहाने आए और रास्ते में सभी ने छेड़छाड़ की। इस वजह से उनकी गाड़ी भी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे लड़की घायल हो गई और आरोपियों ने उसे नाके के पास छोड़ दिया।