Bareilly Psycho Killer, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अरसे से सक्रिय साइको किलर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी सीरियल किलर नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उसने पिछले 14 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या की है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे संभवत: आरोपी उन्हीं में से एक है। पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि 2023 में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में और शाही शीशगढ़ में हत्या की 9 वारदातें हुई थीं। उस समय पुलिस को सीरियल किलर पर शक था। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की थी। उसके बाद हत्याएं रुक गई थीं। लेकिन 2 जुलाई को फिर एक महिला का शव खेत में मिला। इस हत्या का पैटर्न भी सेम था, जिसके बाद फिर सीरियल किलर की तरफ सुई घूम गई और लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने तीन स्केच तैयार करवाए।
पिछले साल शीशगढ़ और शाही क्षेत्र में नदी किनारे के आसपास महिलाओं की हत्याएं हुई थीं। 5 जून को शाही गांव की कलावती की हत्या, 19 जून को शाही रोड किनारे धनवती का शव मिला। 30 जून को शाही के आनंदपुर में प्रेमवती का शव मिला। 22 जून को खजुरिया गांव में कुसुमा का शव मिला।
23 अगस्त को ज्वालापुर के गांव में वीरवती का अर्धनग्न शव मिला। 31 अक्टूबर को लखीमपुर में 60 साल की महिला की हत्या की गई। 20 नवंबर को खरसैनी गांव में 60 साल की दुलारों देवी की हत्या हुई। 26 नवंबर को जगदीशपुर में 55 साल की उर्मिला की हत्या हुई थी। इन सभी महिलाओं की हत्याएं गले में फंदा लगाकर की थी।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…