UP Crime News: माफिया मुख्तार अंसारी का ईनामी शार्प शूटर पंकज मुठभेड़ में ढेर

0
107
UP Crime News माफिया मुख्तार अंसारी का ईनामी शार्प शूटर पंकज मुठभेड़ में ढेर
UP Crime News : माफिया मुख्तार अंसारी का ईनामी शार्प शूटर पंकज मुठभेड़ में ढेर

UP Mathura News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख रुपए के ईनामी शार्प शूटर कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू को मुठभेड़ में मार गिराया।मथुरा के सारे थाना इलाके में आज सुबह मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और बदमाश था, जो भागने में सफल रहा। पंकज यादव मऊ जिले के ताहिरापुर, रानीपुर इलाके का रहने वाला था। उसके ऊपर दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे।

  • दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन केस दर्ज

मथुरा पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने फरह में रोसू गांव के पास सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंकज यादव को ढेर कर दिया। उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि पंकज यादव हिस्ट्रीशीटर था और पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वह वांछित चल रहा था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी करता था काम

पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का भी आरोप है। वह मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी शार्प शूटर का काम करता था।