LPG Cylinder On Railway Track, (आज समाज), लखनऊ: शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने की साजिश के मामले थम नहीं रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर आज अलसुबह एलपीजी सिलेंडर मिला। यही नहीं, मौके से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस भी मिली है। बताया जा रहा है कि जेटीटीएन गुड्स ट्रेन को पलटाने की साजिश थी।
सूत्रों के अनुसार सुबह करीब छह बजे लूप लाइन पर लोको पायलट ने सिलेंडर को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को पहले ही रोक दिया। बता दें कि देश में रेलगाड़ी को पलटाने की 57 दिन में यह 22वीं कोशिश है। इससे पहले 20 सितंबर यानी इसी शुक्रवार को गुजरात के सूरत में रेल ट्रैक से छेड़छाड़ की गर्ई थी। एनआईए को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
प्रेमपुर स्टेशन पर सिलेंडर रखे होने की जानकारी मिलने के तुरंत पश्चात रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी, पुलिस और आरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी और इस दौरान प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर 5 किलो का सिलेंडर दिखा। सिलेंडर खाली था।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते 38 दिन में ट्रेन को बेपटरी करने की यह पांचवीं साजिश है। कानपुर में ही इससे पहले आठ सितंबर को भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी।
यह भी पढ़ें : Bengluru Murder: श्रद्धा जैसा हत्याकांड, बेंगलुरु के एक फ्लैट में महिला के शव के 30 से ज्यादा टुकडे मिले
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…