Aaj Samaj (आज समाज), UP Crime, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात आज सुबह की है। प्रमोद यादव 55 वर्ष के थे और वह जिले के बोधापुर गांव निवासी थे। बदमाशों ने उन्हें घर के बाहर गोली मारी।
पुलिस महकमे में हड़कंप
प्रमोद यादव मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने प्रमोद यादव को तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे वे बाइक छोड़ फरार हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रमोद की मौत हो गई।
सभी पहलुओं से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रमोद यादव 2012 में मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
पिता की भी 1980 में गोली मारकर हत्या
प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या हुई थी। वे जनसंघ से जुड़े थे। शाम को हल्की बारिश में वे शहर से एक मित्र के साथ मूरकटवा आए थे। वहां से बाइक छोड़ पैदल घर जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वे एक बार जनसंघ के टिकट पर रारी विधानसभा से चुनाव लड़े थे परंतु हार गए थे।
यह भी पढ़ें:
- Udhayanidhi Stalin: डीएमके नेता उदयनिधि को हाईकोर्ट से भी फटकार
- Shahjahan Sheikh: हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपा
- PM Modi Kashmir Visit: अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Connect With Us: Twitter Facebook