UP Crime: भाभी से दुष्कर्म के दोष में हुई जेल, बाहर आने पर फिर किया रेप, कुल्हाड़ी से किया वार, फिर भाभी को जिंदा जलाया

0
191
UP Crime: देवर ने भाभी से दुष्कर्म के दोष में हुई जेल, बाहर आने पर फिर किया रेप, कुल्हाड़ी से किया वार, फिर भाभी को जिंदा जलाया
UP Crime: देवर ने भाभी से दुष्कर्म के दोष में हुई जेल, बाहर आने पर फिर किया रेप, कुल्हाड़ी से किया वार, फिर भाभी को जिंदा जलाया
  • 30 नवंबर को जमानत मंजूर हुई
  • दो दिसंबर को जेल से घर आया
  • पुलिस पर आरोपी ने गोली चलाई

Unnao district News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Unnao district) में दुष्कर्म का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को पांच महीने पहले अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल हुई थी और जेल से जमानत के बाद बाहर आने पर उसने फिर अपनी भाभी से हैवानियत कर। इतना ही नहीं, देवर ने भाभी से दुष्कर्म करके उसे जिंदा जलाकर मार डाला।

कुल्हाड़ी से जख्मी कर पुआल के ढेर फेंका, फिर लगाई आग

पुलिस के अनुसार वारदात इसी सप्ताह सोमवार रात को आसीवन थानांतर्गत के एक गांव में 30 वर्षीय महिला के साथ हुई। उस समय महिला अपने 2 बच्चों के साथ घर में अकेली थी। देवर पास के मकान में रहता है। रात करीब दस बजे वह अपनी भाभी के घर में घुस गया और उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने भाभी की गर्दन पर पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से वार कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई और फिर उसी हालत में वह उसे घसीटकर पास ही पुआल के ढेर में ले गया और वहां फेंककर उसे जिंदा जला दिया।

मां को आग के हवाले करते देख बेटे ने मचाया शोर

आरोपी देवर ने जब पीड़िता को पुआल में फेंककर आग लगाई, उस समय पीड़िता के 9 वर्षीय बेटे ने शोर मचाया। उसने पड़ोस में रहने वाले परिवार के बाकी लोगों को बताया। इसके बाद आरोपी मौके से रफ़ूचक्कर हो गया। काफी कोशिश के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक महिला 60 प्रतिशत जल चुकी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पति लखनऊ में एक होटल में है कुक

पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। फिर पुलिस ने गांव से लगभग 10 किमी दूर आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने तमंचे से गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में छर्रे लगे हैं। महिला का पति लखनऊ में एक होटल में कुक है। बेटे की सूचना पर वह रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा। इस दौरान पति से पूछताछ में सामने आया कि उसका छोटा भाई कुंवारा था और उसने इसी साल अगस्त में भी पत्नी (भाभी) से दुष्कर्म किया था और इसके बाद उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। 30 नवंबर को उसकी जमानत मंजूर हुई और दो दिसंबर को वह जेल से छूटकर घर आया था।

ये भी पढ़ें : J&K Search Operation: कुपवाड़ा जिले में हथियार, गोला-बारूद व नशीले पदार्थ बरामद