UP Crime: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शादी से इनकार करने पर दी जान

0
149
UP Crime: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शादी से इनकार पर दी जान
UP Crime: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शादी से इनकार पर दी जान

UP Mahoba Crime, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रेम-प्रसंग में युवती ने युवक के शादी से इनकार करने पर जहर खाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार को श्रीनगर थानांतर्गत एक इलाके की है। श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) शिवपाल सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान ममता विश्वकर्मा (Mamta Vishwakarma) के रूप में की गई है और वह 21 वर्ष की थी। ममता युवक के घर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : Sharda Sinha Funeral: बिहार कोकिला का आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

पुलिस ने बताया कि ननुआरा गांव की ममता विश्वकर्मा मनोहरगंज इलाके के गोलू ताम्रकार (Golu Tamarkar) से प्यार करती थी और कुछ वर्षों से दोनों रिलेशनशिप (Relationship) में थे। गोलू ताम्रकार की उम्र 25 वर्ष है। पुलिस ने बताया है कि गोलू ने ननुआरा गांव की रहने वाली ममता का शादी का प्रस्ताव कथित तौर पर ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में फिर युवती से निर्भया जैसी हैवानियत, 3 दरिंदे गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत जांच के अनुसार ममता इसी सप्ताह सोमवार शाम को गोलू के घर पहुंच गई और उसने उससे विवाद करने के लिए कहा। गोलू ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों में बहस हो गई और तभी ममता ने काई जहरीली चीज खा ली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद जब ममता की हालत बिगड़ गई तो गोलू के घर वाले उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर लड़की को जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। गोलू व उसके भाई आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। वे घर से भाग गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। ममता के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें : Delhi Update AQI: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में कायम