UP Crime: लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर लूटे 2 मोबाइल व नगदी, शव के टुकड़े करके नहर में फेंके

0
15
UP Crime: लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर लूटे 2 मोबाइल व कैश, शव के टुकड़े किए

Delivery Boy Murder, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक इलाके में बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर उससे 2 मोबाइल और 35 हजार रुपए की नगदी लूट ली। तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े करके बैग में भरे और बाराबंकी के माती इलाके में स्थित इंदिरा नहर में फेंक दिए।

  • पत्नी संग रहता था अमेठी का भरत कुमार

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने हत्यारोपी आकाश और हिमांशु कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया वहीं तीसरा आरोपी गजानन फिलहाल पकड़ से बाहर है। पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीम शव तलाशने में जुटी है। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय भरत कुमार प्रजापति को बदमाशों ने मौत के घाट उतारा है।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra News: अभिनेता गोविंदा के अपने ही रिवाल्वर से चली गोली, पैर में लगी

अमेठी निवासी था भरत कुमार प्रजापति

मूलरूप से अमेठी निवासी भरत इंस्टा कार्ड प्रा.लि कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था और यहां चिनहट इलाके में स्थित सतरिख रोड के सविता विहार में पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ रहता था। 24 सितंबर को दोपहर 49 ग्राहकों का सामान पहुंचाने के लिए भरत अपने कार्यालय से निकला। इसके बाद देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। साथ ही चिनहट थाने में उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मोबाइल आर्डर करके बुलाया घर 

जांच में पता चला है कि हिमांशु कनौजिया ने दोनों मोबाइल आर्डर किए थे। 24 सितंबर को जब भरत ने फोन कॉल की तो उसने गजानन से कांफ्रेंसिंग पर बात कराई। गजानन ने इस दौरान कहा कि वह मोबाइल रिसीव कर लेगा। जब दोपहर में भरत मोबाइल डिलीवर करने पहुंचा तो गजानन व आकाश ने उसे घर के अंदर घसीट लिया। इसके बाद उसकी हत्या करके उसके पास से मोबाइल व पैसे लूट लिए।

सीसीटीवी फुटेज व काल डिटेल से हत्यारों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर भरत के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली। यह हत्यारोपियों के घर के पास की मिली। भरत के मोबाइल नंबर से लास्ट कॉल हिमांशु, फिर गजानन के नंबर पर हुई थी, इसलिए पुलिस ने इन दोनों की भी डिटेल निकाली। इससे सामने आया कि उस शाम दोनों की लोकेशन माती में नहर के पास थी। सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि भरत कुमार गजानन के घर के अंदर तो गया, पर बाहर नहीं आया।

यह भी पढ़ें :  RG Kar Case: मांगें नहीं मानने पर दोबारा हड़ताल पर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स