UP Crime: ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड ने सरेआम सड़क पर गर्लफ्रेंड को जड़े थप्पड़, वारदात का वीडियो वायरल

0
166
UP Crime: ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड ने सरेआम सड़क पर गर्लफ्रेंड को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
UP Crime: ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड ने सरेआम सड़क पर गर्लफ्रेंड को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

UP Greater Noida Crime, (आज समाज), ग्रेटर नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड इतना बेखौफ कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बीच सड़क में ही थप्पड़ जड़ दिए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हुआ हैै, जिसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वारदात थाना दादरी अंतर्गत एक जगह की है।

  • वीडियो देखकर पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
  • कार्रवाई की मांग कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स

वोडियो में बाल पकड़कर मार रहा आरोपी

वायरल वीडिये में देखा जा रहा है कि लड़की को पीटते देखकर मौके पर उपस्थित लोग बचाव के लिए आगे आए और युवक को पीछे हटाकर उन्होंने युवती को बचाया। इसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह बेरहमी से युवक, युवती के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार रहा है। कई सोशल मीडिया यूजरों ने एक्स पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पहले लोग पास खड़े होकर देखते रहे, फिर उनमें से एक युवक पास आया और लड़को को पीट रहे युवक को पीछे हटाया। उसे वहां से अलग कर दिया और उसके बाद लड़की को भी सेफ किया। मौके पर मौजूद लोगों ने वारदात का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी आधार पर इलाके की पुलिस ने वारदात का संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

वीडियो ओमेक्स ग्रीन सोसायटी का

पुलिस ने बताया कि युवती को मार रहे युवक आरोपी सूर्या भड़ाना (Accused Surya Bhadana) का वायरल वीडियो दादरी थाना अंतर्गत ओमेक्स ग्रीन सोसायटी (Omaxe Green Society) का है। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ मारपीट कर रहा है और पुलिस ने इसी का  संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने बताया, जैसे ही वारदात का पता चला, आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती को पहले से जानता है। दोनों कॉलेज में साथ पढें हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: 3 जगह मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकवादी ढेर