UP Crime: लखनऊ के होटल शरनजीत में एक ही परिवार के 5 लोग मृत मिले

0
154
UP Crime: लखनऊ के होटल शरनजीत में एक ही परिवार के 5 लोग मृत मिले
UP Crime: लखनऊ के होटल शरनजीत में एक ही परिवार के 5 लोग मृत मिले
  • आरोपी आगरा निवासी अरशद को हिरासत में लिया गया

Lucknow Crime News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाकों में से एक नाका स्थित होटल शरनजीत (Hotel Sharanjit) में नए साल के पहले ही दिन एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए। मृतकों में चार महिलाएं और पांचवीं उनकी मां हैं। परिवार आगरा का रहने वाला था। परिवार के ही 24 वर्षीय आरोपी अरशद (Accused Arshad)  ने अपनी चार बहनों व मां को मंगलवार रात को मार डाला है।

हत्याओं के पीछे घरेलू विवाद की आशंका

पुलिस के अनुसार अरशद ने अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने  हत्याओं के पीछे घरेलू मकसद का संकेत दिया है। आगरा निवासी अरशद को स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया। कुछ शवों की कलाई और गर्दन पर जख्म के अलावा गला घोंटने या रोकने के निशान थे।

चार बेटियां 9 से 19 वर्ष की

डीसीपी (DCP) (सेंट्रल लखनऊ) रवीना त्यागी (Raveena Tyagi) ने बताया कि शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। आरोपी की मां आसमा की चार बेटियों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अरशद को स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा और सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीमें मौजूद हैं।

अपराध की क्रूरता ने पूरे समुदाय को झकझोरा

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) बबलू कुमार ने कहा, जांच जारी है और हम होटल के कर्मचारियों और अन्य गवाहों से बात कर रहे हैं। उन्होंने  कहा, हम घटना के पूरे दायरे को समझने के लिए मौके से सबूत, गवाहों के बयान और फोरेंसिक निष्कर्षों को एक साथ जोड़ रहे हैं। अपराध की क्रूरता ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। होटल कर्मचारियों के अलावा पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : Year 2025: पुरे भारत में नए साल का जश्न, अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे रहे लोग