Aaj Samaj (आज समाज), UP Congress News, लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के बड़े नेता व कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने की शिकायतों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री मोदी व बीजेपी की जमकर तारीफ की थी

प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी की जमकर तारीफ की थी। वह प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को अयोध्या भी गए थे। कार्यक्रम में भाग न लेने पर उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की थी। साथ ही प्रमोद कृष्णम ने 2 फरवरी को पीमए मोदी से मुलाकात कर उन्हें 19 फरवरी को कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोदी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।

योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे

वह छह फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें भी कल्कि धाम आने का न्योता दिया। प्रमोद कृष्णम ने कहा, भगवान राम सबके हैं और मैं भगवान राम का हूं। मैं सभी को कल्कि धाम आने का निमंत्रण दे रहा हूं। उन्होंने कहा, मैंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी कल्कि धाम आने का दिया है, वे आएं या न आएं उनकी मर्जी।

बीजेपी चुनावों में 400 के पार गई तो ‘इंडिया’ के नेता होंगे इसके जिम्मेदार : गुलाम नबी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीट का आंकड़ा पार करती है तो इसके जिम्मेदार विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता होंगे जो गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं न तो कांग्रेस के करीब हूं और न ही बीजेपी के, कांग्रेस को जो कहना है कहने दो। बीजेपी कुछ भी गलत कर रही है तो मैं आलोचना करने वाला पहला व्यक्ति हूं और इसी तरह कांग्रेस कुछ भी सही कर रही है तो मैं उन्हें श्रेय दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook