योगी की सभा में हथियार लेकर पहुंचा था युवक
आज समाज डिजिटल, बस्ती:
UP CM’s Security Lapse उत्तर प्रदेश के बस्ती में सीएम योगी 19 अक्टूबर को एक सभा में युवक लाइसेंसी हथियार लेकर घुस गया था। इसपर कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभा में एक पुलिसकर्मी की नजर जैसे ही हथियार लिए युवक पर पड़ी थी तो हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया और हथियार संबंधी जानकारी ली गई। हालांकि युवक के पास जो हथियार था वह लाइसेंसी है। अब कार्रवाई करते हुए इस मामले में बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, 19 अक्टूबर को संचारी और दस्तक अभियान के तीसरे पखवाड़े का शुभारम्भ करने सीएम योगी बस्ती पहुंचे थे। जैसे ही वे अटल बिहारी प्रेक्षागृह में पहुंचे तो यहां उनके कार्यक्रम में गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले जितेंद्र पांडे लाइसेंसी हथियार के साथ कार्यक्रम में शामिल हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद इटावा सीओ रमेश चंद्र पांडे की नजर उस पर पड़ गई।
बता दें कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इनके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर भी थे। इसके बावजूद व्यक्ति रिवाल्वर लेकर कार्यक्रम में घुस गया। इतना ही नहीं, रिवाल्वर लिए व्यक्ति ने दो सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया था और मुख्यमंत्री के आने के पहले घंटों तक व्यक्ति वहीं बैठा रहा।
2 घंटे तक किसी पुलिसकर्मी की नजर उस ओर नहीं गई। इसके बाद जब मुख्यमंत्री के आने से पहले एसपीजी सुरक्षा के एक गार्ड ने युवक की एक्टिविटी को देखकर तलाशी ली तो उसके पास से रिवॉल्वर बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और बाहर ले जाकर छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर हरि राय थाना रुधौली, सब इंस्पेक्टर विंध्याचल थाना मुंडेरवा, हेड कांस्टेबल शिव धनी और हेड कांस्टेबल रामप्रकाश थाना कलवारी को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके अलावा संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
Also Read : Covid-19 Vaccination : दिल्ली से शुरू हुआ सफर और बनता गया कारंवा
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…