UP CM’s Security Lapse, चार सस्पेंड

0
404
UP CM's Security Lapse

योगी की सभा में हथियार लेकर पहुंचा था युवक
आज समाज डिजिटल, बस्ती:

UP CM’s Security Lapse उत्तर प्रदेश के बस्ती में सीएम योगी 19 अक्टूबर को एक सभा में युवक लाइसेंसी हथियार लेकर घुस गया था। इसपर कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभा में एक पुलिसकर्मी की नजर जैसे ही हथियार लिए युवक पर पड़ी थी तो हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया और हथियार संबंधी जानकारी ली गई। हालांकि युवक के पास जो हथियार था वह लाइसेंसी है। अब कार्रवाई करते हुए इस मामले में बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

UP CM’s Security Lapse अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे योगी

दरअसल, 19 अक्टूबर को संचारी और दस्तक अभियान के तीसरे पखवाड़े का शुभारम्भ करने सीएम योगी बस्ती पहुंचे थे। जैसे ही वे अटल बिहारी प्रेक्षागृह में पहुंचे तो यहां उनके कार्यक्रम में गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले जितेंद्र पांडे लाइसेंसी हथियार के साथ कार्यक्रम में शामिल हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद इटावा सीओ रमेश चंद्र पांडे की नजर उस पर पड़ गई।

UP CM’s Security Lapse सीएम का सुरक्षा चक्र कैसे टूटा

बता दें कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इनके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर भी थे। इसके बावजूद व्यक्ति रिवाल्वर लेकर कार्यक्रम में घुस गया। इतना ही नहीं, रिवाल्वर लिए व्यक्ति ने दो सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया था और मुख्यमंत्री के आने के पहले घंटों तक व्यक्ति वहीं बैठा रहा।

UP CM’s Security Lapse 2 घंटे तक हथियार सहित रहा युवक

2 घंटे तक किसी पुलिसकर्मी की नजर उस ओर नहीं गई। इसके बाद जब मुख्यमंत्री के आने से पहले एसपीजी सुरक्षा के एक गार्ड ने युवक की एक्टिविटी को देखकर तलाशी ली तो उसके पास से रिवॉल्वर बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और बाहर ले जाकर छोड़ दिया।

UP CM’s Security Lapse ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

बताया जा रहा है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर हरि राय थाना रुधौली, सब इंस्पेक्टर विंध्याचल थाना मुंडेरवा, हेड कांस्टेबल शिव धनी और हेड कांस्टेबल रामप्रकाश थाना कलवारी को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके अलावा संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

Also Read : Covid-19 Vaccination : दिल्ली से शुरू हुआ सफर और बनता गया कारंवा

    Special Places to Visit in India भारत की विशेष घुमने की जगह