UP CM becomes strict on sugar mills for sugarcane farmers, said if sugarcane is not paid arrears, they will auction sugar mills: गन्ना किसानों के लिए चीनी मिलो पर सख्त हुए यूपी सीएम, कहा गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया तो नीलाम कर देंगे चीनी मिलें

0
274
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गन्ना किसानों के लिए मिल मालिकों को चेतावनी दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गन्ना किसानों को भुगतान तुरंत नहीं किया गया तो चीनी मिलों की नीलामी की जा सकती है। उन्होंने पीलीभीत में आयोजित एक जनसभा में कहा कि महराजगंज में एक चीनी मिल को नीलाम करके किसानों का भुगतान दिलाया है। पीलीभीत में उन्होंने एक मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की। वे यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि महाविद्यालय कैंपस के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब यूपी सरकार बनी थी तब किसानों का छह साल का गन्ना मूल्य बकाया था। लेकिन सरकार बनते ही किसानों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खीरी में 9 मिलें हैं जिनमें से छह मिलें गन्ना भुगतान कर चुकी हैं, लेकिन तीन मिलों पर किसानों का बकाया है। बता दें कि मिलों में बनाई जा रही चीनी बेचकर पिछला बकाया भुगतान करने की बंदिश कर दी गई है। इसके लिए मिलों को आदेश जारी कर दिया गया है। गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने कहा कि चीनी से मिलें बकाया भुगतान करेंगी। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।