UP Board Results 2025 Soon : यूपी बोर्ड परिणाम अब होंगे जल्द ही जारी, पढ़े पूरी खबर

0
611
UP Board results will be released soon, read full news
यूपी बोर्ड ।

UP Board Result 2025 Soon : अगर अपने भी यूपी बोर्ड से दी थी अपनी परीक्षा और महीनो से हो इंतज़ार में अपने परिणाम के तो आपको बता दे की आपका इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने ही वाला है।  क्योकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अप्रैल के महीने मैं हो सकता है। परिणाम घोषित तो सभी विद्यार्थी धैर्य बनाये रखे और यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाये रखे।

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको “यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025” का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

आखिर कब हो सकते है नतीजे जारी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 से पहले जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसदी अंक लाने होंगे।

कब पूरी हुई थी परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। कॉपियों का मूल्यांकन भी अप्रैल के पहले सप्ताह में पूरा हो गया था। अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसे किसी भी दिन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। इस बार 54 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

Bihar Board 11th Class Admission Form Release : बिहार बोर्ड ने कक्षा 11 के लिए जारी किया आवेदन पत्र, पढ़े पूरी जानकारी