लखनऊ : आज शनिवार 27 जून को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक 97 प्रतिशत और हाईस्कूल में रिया जैन ने 96 प्रतिशत ने पहला स्थान हासिल किया है। एक ही स्कूल के परिणाम घोषित होने के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 20 अव्वल आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप दिया जाएगा और उनके घर तक के लिए सरकार पक्की सड़क भी बनवाएगी।
बता दें हाईस्कूल की टाॅपर रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं। वह हिलवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। रिया बताती हैं कि वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ। रिया बताती है स्कूल में सभी चीजें स्पष्ट करके पढ़ाई जाती थी। इसका भी परीक्षा में फायदा मिला।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बाड़ौत जिले के निवासी अनुराग मलिक कहते हैं कि मेरे टीचरों के साथ-साथ परिजनों का बहुत योगदान रहा। मैंने बहुत मन लगाकर पढ़ाई की थी। परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है, उन्होंने इसका पूरा टाइम टेबल बनाया। आपको बता दें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले ये दोनों छात्र-छात्रा एक ही स्कूल के पढ़ने वाले हैं।
वहीं यूपी की योगी सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है। साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी। टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे की परीक्षाओं में भी उनकी सफलता की ये निरंतरता इसी तरह से बनी रहे।
–
अजय त्रिवेदी