UP board inter and high school exam results declared, toppers will get one lakh rupees and laptop: यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपरों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप

0
269

लखनऊ। आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्माने लखनऊ में स्थित लोकभवन के मीडिया सेंटर में नतीजों की घोषणा की। दसवीं में परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा जबकि बारवीं के परिणाम 74.63 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी और उनका पास प्रतिशत 81.96% रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 68.88% है। हाईस्कूल में बड़ौत, बागपत की प्रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ दूसरे नंबर पर रहा। बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% के साथ तीसरे पर। इंटर में बागपत के अनुराग मलिक 97% अंक के साथ टॉपर हैं। प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96% के साथ सेकंड स्थान पर आए हैं। औऱया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80% के साथ थर्ड टॉपर हैं। उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ में घोषणा की कि इस बार टॉपरों को हम एक लाख रुपये और लैपटाप देंगे। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ंइस बार प्रदेश में 52 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार से बेहतर रहा है। हालांकि परीक्षाफल समय से घोषित करना इस बार सपना जैसा था। कठिन परिस्थितियों में परीक्षा करवाईं। 21 दिनों में कॉपियां जांचना और जल्दी परीक्षाफल घोषित करना महालक्ष्य था। नकलविहीन परीक्षा के लिए 95 हजार परीक्षाकक्ष थे। इस बार हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। कॉलसेंटर था। हेल्पलाइन, ट्विटर, भी सक्रिय रहे। एक लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे राउटर के साथ लगे। हर परीक्षा कैन्द्र व जिले व राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग सेंटर बने दस महीने पहले ही स्कीम दी थी। परीक्षा 12 से 15 दिन में करवाईं। साथ में हमने प्रश्नपत्रों के मॉडल अपलोड किए थे। टोल फ्री हेल्पलाइन लगवाई।