Aaj Samaj (आज समाज), UP Blast, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के कोखराज थानांतर्गत भरवारी कस्बे में हुई। जबरदस्त ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। आठ शव निकाल लिए गए हैं और दस लोगों को बचाया गया है। सभी की हालत बेहद चिंताजनक बताई गई है। करीब 8 लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। हालांकि एसपी बृजेश श्रीवास्तव की तरफ से बताया गया है कि इस ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हुई है।
सीएम ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। पटाखा फैक्ट्री प्रयागराज-कानपुर हाईवे के पास है।
कई किमी दूर तक पहुंचे पटाखों के टुकड़े
स्थानीय लोगों के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना भयानक था कि कई किलोमीटर दूर तक पटाखों के टुकड़े उड़कर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैक्ट्री कौशल अली नाम के व्यक्ति की है।
यह भी पढ़ें:
- PM Mann Ki Baat 110th Episode: दुनिया तभी समृद्ध होगी, जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे
- Sudarshan Setu Inauguration: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, किया सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन
- Haryana Internet Service: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल
Connect With Us: Twitter Facebook