UP Bihar Crime News: यूपी व बिहार में अपने ही परिवार के 9 लोगों की हत्या

0
88
Two brothers murdered their sister
Two brothers murdered their sister

Aaj Samaj (आज समाज), UP Bihar Crime News, लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश और बिहार में दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आई हैं। दोनों राज्यों में परिवार के ही युवक ने अपने-अपने परिवार के उत्तर प्रदेश में 5 और बिहार में 4 लोगों को मार डाला। यूपी में सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थानांतर्गत बालामऊ गांव की वारदात है, वहीं बिहार के मधुबनी में झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव से वारदात सामने आई है।

मां-पत्नी व तीन बच्चों की हथौड़ा मारकर हत्या

बालामऊ गांव में एक युवक ने अपनी मां-पत्नी व तीन बच्चों की हथौड़ा मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी एक साथ घर के अंदर छह मौतें देखकर सहम गई। मृतकों में बुजुर्ग मां व पत्नी के अलावा दो बेटियां व एक बेटा है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह वारदात आज सुबह पांच बजे के आसपास की है।

मधुबनी : दो बच्चों के साथ पत्नी व सास की हत्या

मधुबनी में झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में एक युवक ने अपने दो बच्चों के साथ पत्नी व सास की हत्या कर दी। अन्य दो बच्चों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। इसमें भी हत्या की वजह सामने नहीं आयी है। हत्यारा दरभंगा के सदतपुर थानांतर्गत अवाम गांव का रहने वाला बताया गया है। उसने ससुराल में वारदात को अंजाम दिया। पति से विवाद के बाद कुछ महीनों से पत्नी अपने मायके झंझारपुर के सुखेत गांव में रह रही थी।

अनाज पीसने वाले पत्थर व लकड़ी से मारा

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात पवन महतो किसी को साथ लेकर ससुराल पहुंचा था। यहां उसने सोयी अवस्था में अपनी सास प्रमिला देवी (59 वर्ष) और पत्नी पिंकी (26 वर्ष) के साथ चार साल की बेटी प्रिया और छह महीने की बेटी प्रीति को कुंच-कुंच कर मार डाला। पुलिस ने घटनास्थल पर लहू से सने जांता (अनाज पीसने वाले पत्थर) और लकड़ी के उसके हैंडल को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.