नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्रॉफी के चार दिवसीय लीग मुकाबले में राजस्थान को रविवार को 191 रन से परास्त कर छह अंक अर्जित किये। ग्रीन पार्क के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने पहली पारी में 230 रन का स्कोर खड़ा किया। घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को यूपी की टीम ने 90 रन पर ढेर कर और 120 रन की बढ़त हासिल कर ली।
मेजबान टीम ने दूसरी पारी छह विकेट पर 344 रन बनाकर घोषित कर दी और राजस्थान को 464 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने कड़ा संघर्ष करते हुये दूसरी पारी में 293 रन बनाएं और अंतिम सत्र में विकेट संभाल कर रखने में असफल रहे जिसका खामियाजा उसे हार के तौर पर भुगतना पड़ा।
खेल के अंतिम दिन अनिल स्वामी और अजय सिंह कूकना ने विकेट पर टिक कर यूपी को आसान जीत के सपने को कड़ी चुनौती दी लेकिन स्वामी और कूकना 43 व 35 रन कोई खास इसर नहीं दिखा पाई। पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाली राजस्थान ने दूसरी पारी में कड़ा संघर्ष किया और मेजबान खिलाड़ियों को मैदान पर खूब दौड़ाया लेकिन अंतत: उसे हार का कड़वा घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा। राजस्थान की दूसरी पारी को समेटने में जसमेर धानक की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 132 रन देकर चार विकेट लिए वहीं पहली पारी के हीरो शिवा सिंह को दो विकेट मिले। इसके अलावा करण सिंह ने भी दो विकेट चटकाए।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…