UP Bareilly Accident: शादी से लौट रहे 8 लोगों की सड़क हादसे में जिंदा जलकर मौत

0
142
UP Bareilly Accident
शादी से लौट रहे आठ लोगों की सड़क हादसे में जिंदा जलकर मौत

Aaj Samaj (आज समाज), UP Bareilly Accident, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कल रात करीब 11 बजे नैनीताल-बरेली हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पास एक मारुति अर्टिगा कार का टायर फट गया जिसके कारण वह दूसरी साइड डिवाइडर पार करके डंपर से जा टकराई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ और कार के पहियों की रगड़ से कार में आग लग गई। कार बहेड़ी में एक शादी समारोह से बरेली से लौट रही थी। डंपर में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि डंपर का ड्राइवर हादसे के बाद संभवता फरार हो गया, क्योंकि डंपर के पास कोई नहीं मिला।

  • टायर फटने से डंपर से टकराई अर्टिगा कार
  • डंपर में आग लगने से कोई हताहत नहीं

मृतकों में एक बच्चा शामिल

जिंदा जले आठ लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे की सूचना के बाद एसएसपी बरेली, आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश कुमार सहित कई थानों की फोर्स व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने तीन मृतकों की शिनाख्त कर ली है।

आग लगने के बाद कार का सेंटर लॉक बंद हो गया

कार में आग लगने के बाद उसका सेंटर लॉक बंद हो गया, जिससे कार में सवार सभी 8 लोग अंदर ही फंसे रह गए। कार और डंपर में आग की तेज लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कार बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक की थी और ये सभी लोग बरेली से बहेड़ी लौट रहे थे।

सभी हताहत बेहड़ी थाना क्षेत्र के जाम नगर निवासी

बरेली के एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया, इस हादसे में मरने वाले सभी लोग बरेली सिटी में फहम लॉन से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर बेहड़ी जा रहे थे। एक मृतक आरिफ की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी। सभी लोग बेहड़ी थाना क्षेत्र के जाम नगर के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.