UP Ayodhya News: गैंगरेप के आरोपी व सपा नेता मोईद खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

0
168
UP Ayodhya News गैंगरेप के आरोपी व सपा नेता मोईद खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन
UP Ayodhya News : गैंगरेप के आरोपी व सपा नेता मोईद खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

Action Against SP leader Moeed Khan, (आज समाज), लखनऊ: राम नगरी अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी व समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोईद खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक्शन जारी है। अब सरकार उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की लगभग तैयारी में है। सरकारी अमला बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच चुका है। मोईद खान की बेकरी का लाइसेंस रद किए जाने का दावा किया जा रहा है, जिससे साफ है कि उसकी बेकरी पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज किया जाएगा।

मोईद नाबालिग के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी

नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान। 

मोईद खान पर यूपी के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप है। वह मामले का मुख्य आरोपी है। उसकी अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी एक्शन होगा। अधिकारियों की मौजूदगी में उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

राजस्व विभाग ने की थी संपत्ति की पैमाइश

राजस्व विभाग ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी सील की और बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि पीड़ित के परिवार को धमकाने के आरोप में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद पीड़ित परिजन के साथ मुलाकात की थी। साथ ही उनसे कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।