UP Assembly Election 2022 Update उत्तर प्रदेश के गांव में रहने वाले लोगों ने दिखाया योगी सरकार पर अपना विश्वास

0
1616
UP Assembly Election 2022 Update

UP Assembly Election 2022 उत्तर प्रदेश के गांव में रहने वाले लोगों ने दिखाया योगी सरकार पर अपना विश्वास

इशिका ठाकुर, करनाल

UP Assembly Election 2022 Update : उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे करनाल उत्तर प्रदेश की सीमा के साथ लगते गाँवों के लोगों का झुकाव बीजेपी की योगी सरकार की ओर स्पष्ट तौर पर नजर आने लगा है।

भय का माहौल हुआ खत्म

करनाल हरियाणा उत्तर प्रदेश की सीमा पर जब हमने गांव उद्पुर जिला शामली के रहने वाले सब्जी विक्रेता रहीम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दूसरी पार्टियों के मुकाबले कहीं ना कहीं योगी सरकार दूसरी सरकारों के मुकाबले बेहतर साबित हुई है। योगी सरकार में लोगों में भय का माहौल खत्म हुआ है, लोग आसानी से बिना डर के रात के समय भी कहीं आ जा सकते हैं।(UP Assembly Election 2022 Update) अब उन्हें चोरों और बदमाशों का कोई भय नहीं होता है और बहुत हद तक चोरी की वारदातों पर काफी अंकुश लगा है।

बिजली की किल्लत का नहीं करना पड़ता सामना

गांव मंगलोरा के रहने वाले किसान विक्रम ने बताया कि पहले उन्हें बिजली की किल्लत को झेलना पड़ता था। बिजली आने पर लोग जैसे ही अपने खेत की तरफ जाते थे तो खेत में पहुंचने से पहले ही बिजली गुल हो जाती थी, लेकिन अब उन्हें बिजली को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है।

लोगों की बुनियादी जरूरतें भी हो रही है पूरी

उत्तर प्रदेश सीमा पर मौजूद राहगीरों ने यह भी कहा कि मौजूदा बीजेपी की सरकार में लोगों की बुनियादी जरूरतें भी पूरी हो रही है, भले ही मुस्लिम समुदाय के परिवारों के सदस्यों की संख्या अधिक हो बावजूद इसके उन्हें राशन भी अधिक मात्रा में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं में भी किसी प्रकार का भेदभाव किसी भी समुदाय के साथ नहीं किया जा रहा है,

जिसके चलते लोगों को लगता है कि यदि आने वाली सरकार भी बीजेपी की होगी तो उन्हें और अधिक सहूलियत मिल सकेगी। हरियाणा उत्तर प्रदेश की करनाल सीमा पर कुछ कदम चलते ही लोगों की बीजेपी सरकार के पति मानसिकता ने बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

योगी सरकार के प्रति इस बदलाव का प्रभाव हरियाणा में बीजेपी की मनोहर सरकार पर भी जरूर पड़ेगा। कुल मिलाकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जब आस-पड़ोस के किसी घर में ढोल बजता है तो उसकी आवाज साथ रहने वाले लोगों को भी जरूर सुनाई देती है। (UP Assembly Election 2022 Update)

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य