Up Assembly Election 2022 Mayawati Speak समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें वह किसी भी तरह से दलितों का विकास नहीं चाहती

0
584
Up Assembly Election 2022 Mayawati Speak

Up Assembly Election 2022 Mayawati Speak

आज सामज डिजिटल, लखनऊ :

Up Assembly Election 2022 Mayawati Speak : बसपा प्रमुख मायावती ने संविधान दिवस पर कहा कि देश में दलित वर्ग अभी भी अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में दलितों को आरक्षण लागू किया जाए। वहीं उन्होंने पुन: कहा कि समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें वह किसी भी तरह से दलितों का विकास नहीं चाहती। आज देश में गरीबी बढ़ रही है लेकिन किसी को भी इन दलितों पर ध्यान नहीं है। केंद्र व राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Also Read : प्रधानमंत्री मोदी को मानद फेलोशिप देगी राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी

किसानों की अन्य मांगें भी मानी जाए (Up Assembly Election 2022 Mayawati Speak

मायावती ने कृषि कानूनों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून वापस कर लिए गए हैं जो बहुत उचित कदम है, लेकिन किसानों की अन्य जरूरी मांगों को भी पूरा कर लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों को खुशी-खुशी वापस लौट सकें। वहीं इस दौरान मायावती ने विधायक उमाशंकर सिंह को बसपा दल का नेता बनाने की घोषणा की।

Also Read :
Indian Constitution Day Shayari FB Whatsapp Status

Connect With Us:-  Twitter Facebook